Wednesday, January 30, 2013

Hari om to all

30 जनवरी की रात्रि 9.15 बजे बृहस्पति मार्गी होंगे। देवगुरु के मार्गी होते ही बारह राशियों के जातकों तथा धर्मक्षेत्र के लिए उन्नति का क्रम शुरू होगा। इस दिन गणपति की आराधना करने से आर्थिक लाभ, मांगलिक कार्य तथा संपत्ति प्राप्ति के योग भी बनेंगे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार माघ मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टा चतुर्थी 22 साल बाद विशिष्ट संयोग के साथ आ रही है।

मनोवांछित फल प्राप्ति योग ~ ~
30 जनवरी, 2013

शिव पुराण में लिखा है माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (30 जनवरी, 2013) के दिन शिव पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है ।

- श्री सुरेशानंदजी

No comments: